कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, चुनाव के दौरान बने थे विलेन

कांग्रेस ने 13 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, चुनाव के दौरान बने थे विलेन

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव का सोमवार को रिजल्ट आने वाला हैं. इसके पहले ही कांग्रेस ने चुनाव में विलेन बनकर पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल से लिए निष्कासित कर दिया है. 

जारी किया आदेश

इस बड़ी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने आज आदेश जारी कर दिया है. जिन नेताओं पर कार्रवाई हुई हैं वह नेता पश्चिम सिंहभूम, हजारीबाग और लोहरदगा जिला कांग्रेस से जुड़े हुए हैं.

इनलोगों पर गिरी गाज

कांग्रेस  ने सन्नी सिंह, जय रानी पाड़िया, अमित लागोरी, चांदमुनी, विमल सुम्ब्रुई, तुराम बिरुली, जोसेफ पूर्ति, सेलाय मुंडा, मुन्ना सिंह, सच्चिदानंद पांडे, देव कुमार राज, दिगंबर महतो और साजिख अहमद चूंगू पर आरोप है कि इन नेताओं ने विधानसभा का चुनाव पार्टी के खिलाफ दूसरे पार्टियों के टिकट पर लड़ा और पार्टी और गठबंधन को नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जेएमएम और राजद के साथ गठबंधन कर के चुनावी मैदान में उतरी थी. गठबंधन में कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी.