कांग्रेस, मांझी, कुशवाहा को सुशील मोदी की सलाह-महागठबंधन में RJD का नेतृत्व स्वीकार नहीं करें

कांग्रेस, मांझी, कुशवाहा को सुशील मोदी की सलाह-महागठबंधन में RJD का नेतृत्व स्वीकार नहीं करें

PATNA : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अब अपने विपक्षी महागठबंधन की पार्टियों को सलाह दी है. महागठबंधन में शामिल पार्टियां यानि कांग्रेस, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी को सुशील मोदी ने सलाह दी है कि वे आरजेडी यानि तेजस्वी यादव का नेतृत्व नहीं स्वीकार करें.


क्या बोले सुशील मोदी
सुशील मोदी ने आज फिर आरजेडी पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ ट्वीट किये. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन को ऐसे दल का नेतृत्व स्वीकार नहीं करना चाहिए, जिसका सुप्रीमो सजायाफ्ता और चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो.


सुशील मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर बिहार सरकार पर लगातार निशाना साध रहे तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है “राजद के युवा नेतृत्व को भ्रष्टाचार पर बोलने से पहले मॉल-मिट्टी-जमीन घोटाला और बेनामी सम्पत्ति पर बिंदुवार जवाब सार्वजनिक रूप से देने चाहिए. लालू प्रसाद को बताना चाहिए कि उनके राज में सड़कें क्यों नहीं बनीं?”


बिहार के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को ये बताना चाहिये कि ऐसा अलकतरा घोटाला किसके राज में हुआ था जिसके कारण तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री को जेल जाना पड़ा था. उन्हें घोटाले का आरोपी होने के बावजूद पार्टी ने विधानसभा का टिकट क्यों दिया. बाद में उन्हें विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी थी.


कोरोना पर दहशत फैला रहा है विपक्ष
सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार में कोरोना को लेकर विपक्ष दहशत फैलाने में लगा है. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है “केंद्र और राज्य की सरकारें संक्रमण रोकने के लिए युद्ध स्तर पर संघर्ष कर रही हैं. एक तरफ लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है, तो दूसरी तरफ रोजाना 20 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य पूरा करने पर काम जारी है. अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जांच करायी जा सकेगी. स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम आने वाली है. दूसरी तरफ विपक्ष चिकित्सा सेवाओं के प्रति अविश्वास और आम लोगों में कोरोना से दहशत पैदा करने में लगा है.”