बिहार चुनाव से पहले बनी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी, अविनाश पांडेय अध्यक्ष बनाये गये

1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 Aug 2020 08:39:36 PM IST

बिहार चुनाव से पहले बनी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी, अविनाश पांडेय अध्यक्ष बनाये गये

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदरखाने भी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैचेनी बढ़ी हुई है। चुनाव से पहले कांग्रेस अपने सांगठनिक ढांचे को दुरूस्त करने में जुटी है। बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस की 6 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी गठित हो गयी है। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय को इस स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। पांडेय राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। 

इसके अलावा बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह देवेन्द्र यादव, और काजी निजामुद्दीन को भी इस स्क्रीनिंग कमिटी में रखा गया है।