कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन, कई दिनों से हॉस्पिटल में थे भर्ती

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का निधन, कई दिनों से हॉस्पिटल में थे भर्ती

DELHI: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री हंसराज भारद्वाज का आज निधन हो गया. 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि करीब साढ़े 6 बजे शाम को मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसको लेकर उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.  कल शाम 4 बजे निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

भारद्वाज साल 2004 से 2009 तक केंद्रीय कानून मंत्री रहे थे. इसके बाद उन्हें 2009 में कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और वह 2014 तक इस पद पर रहे. इसके अलावा वह कई बार राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे. 

कांग्रेस में रहते हुए राहुल गांधी के खिलाफ बोलते थे

कांग्रेस पार्टी में रहने के दौरान भी हंसराज राहुल गांधी के खिलाफ बोलते थे. एक बार तो हंसराज ने यहां तक कह डाला था कि मैं राहुल गांधी को एक नेता के रूप में स्वीकार नहीं करता. वह इस बात को तभी समझेंगे जब वह कोई पद प्राप्त करेंगे. राहुल गांधी के कांग्रेस उपाध्यक्ष रहते हुए कहा था कि उन्हें अभी सीखने की जरूरत है. कई बार वह कार्यक्रम में भी राहुल गांधी का आलोचना कर देते थे.