BHOPAL : मध्य प्रदेश में भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बीच 5 दिन से लापता क्रांगेस के विधायक बिसाहू लाल सिंह कल बेंगलुरू में मिले. सीएम कमलनाथ ने पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बधेल को भेजा, जहां से विधायक को नियमित फ्लाइट से इंदौर लाया गया.
सीएम ने बिसाहू लाल को इंदौर से लाने के लिए सरकारी प्लेन भी रवाना किया, जिससे वह भोपाल आ गए. उन्होंने सीएम से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वे हनुमानजी के दर्शन करने गए थे. मैं कांग्रेस के साथ शुरू से था और हमेशा रहूंगा.
बिसाहू लाल दिग्विजय सिंह गुट के माने जाते हैं. वे 1980 में पहली बार विधायक चुन कर आए थे. उसके बाद वे 5 बार कांग्रेस बने. दिग्विजय सिंह सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री, उर्जा मंत्री और आदिवासी विकास मंत्री रहे हैं.