BHOPAL: कांग्रेस से 5 दिन पहले इस्तीफा दे चुके 16 विधायकों ने दूसरी बार इस्तीफा स्पीकर एनपी प्रजापति को भेजा है. 16 विधायकों ने कहा है कि वह फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हो सकते हैं.
6 विधायकों की तरह सभी का इस्तीफा करे मंजूर
16 विधायकों ने कहा कि जिस तरह से स्पीकर ने 6 विधायकों का इस्तीफा मंजूर किया उसकी तरह से बाकी 16 विधायकों का भी इस्तीफा मंजूर करें. ये सभी 22 विधायक अभी बेंगलुरु में हैं. किसी भी कीमत पर वह भोपाल आने को तैयार नहीं हैं.
सोमवार को हो सकता है फ्लोर टेस्ट
बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ का फ्लोर टेस्ट होगा. इसको लेकर कांग्रेस के जयपुर से 86 विधायक भोपाल पहुंच गए हैं. आज शाम सीएम आवास पर विधायकों की बैठक भी हुई है. जयपुर से आने बाद सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. बता दें कि सिंधिया गुट के 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह बेंगलुरु में रूके हुए हैं. सभी पहले ही कह चुके हैं कि जब तक सिंधिया का आने का आदेश नहीं होगा वह भोपाल नहीं आएंगे. सिंधिया खुद इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि 22 विधायक भी बीजेपी में जल्द ही शामिल हो सकते हैं.