1 से 21 सितंबर तक होंगे कांग्रेस के 100 वर्चुअल सम्मेलन, जल्द होगा सीटों का ऐलान

1 से 21 सितंबर तक होंगे कांग्रेस के 100 वर्चुअल सम्मेलन, जल्द होगा सीटों का ऐलान

PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी पार्टियां अब जोरों-शोरों से चुनाव के प्रचार-प्रसार में लग गई है. इसी के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बिहार प्रभारी अजय कपूर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के नेताओं ने चुनावी रणनीतियों की चर्चा की. 


बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सत्ता पक्ष के रवैये से जनता अब उब चुकी है इसलिए इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मजबूती से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसके लिए 1 से 21 सितम्बर तक लगभग 100 वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और हर जिले के अन्दर रैली कैसे की जाए उसका डेमो दिखाया जाएगा. 


सीटों के बंटवारे के बारे में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी कितनी सीटों से चुनाव लड़ेगी इस बात को तय आलाकमान करेंगे. फिलहाल, कोआर्डिनेशन कमेटी में राहुल गांधी भी इंटरेस्ट ले रहे हैं, सारी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि इस बार हर जिले में 2-3 रैली की जाएगी और इस बार चुनाव के जो नतीजे महागठबंधन के पक्ष में होंगे.