PATNA : बिहार की आईएएस हरजोत कौर भामरा को छात्रा के सवाल पर बेतुका कमेंट करना भारी पड़ गया है। मंगलवार को जब एक छात्रा ने मुफ्त सेनिटरी नैपकिन पर सवाल पूछा तो हरजोत कौर ने कह दिया कंडोम भी चाहिए क्या? इस बयान पर जमकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद अब हरजोत कौर भामरा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।
इस मामले में अब हरजोत कौर भामरा से जवाब मांगा गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। छात्रों के सामने उन्होंने जो टिपण्णी की है उसपर अब लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरजोत कौर भामरा को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है।
मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब मंगलवार को आईएएस हरजोत कौर भामरा एक कार्यक्रम में पहुंची थी। यहां एक स्कूली छात्रा ने कहा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती? इसपर महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो लोग कहेंगे हमें कंडोम भी दे दीजिये। वो भी दे सकते हैं।