कोचिंग जा रही छात्रा से गैंगरेप मामले में पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कोचिंग जा रही छात्रा से गैंगरेप मामले में पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

PATNA : राजधानी पटना के अंदर पुलिस महकमे में बड़ा एक्शन हुआ है। यहां पटना में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की वारदात मामले में पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके बाद जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद पटना के सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने थाना अध्यक्ष और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 


दरअसल, राजधानी पटना से सटे इलाके पीपलावां में  28 मार्च को कोचिंग के लिए घर से निकली एक छात्रा को गांव के ही युवकों द्वारा अगवा कर गैंगरेप किया गया था। इसके बाद इस मामले में जांच पूरी होने के बाद थाना की लापरवाही सामने आई है। अब लापरवाही के चलते पीपलावां थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।इन सभी पुलिसकर्मियों पर आरोपियों के साथ मिलकर केस को मैनेज करने का आरोप है।


वहीं, इस मामले में फुलवारी शरीफ डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि नाबालिग बच्ची के लिखित आवेदन के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल और न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज कराया जाएगा। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार को पीपलावां गांव की एक बच्ची अपने घर से कोचिंग जाने के लिए दोपहर 3 बजे के आसपास निकली थी। बच्ची ने कोचिंग पहुंचने से पहले ही एक दुकान से कुरकुरे खरीदने गई थी।  इसी दौरान गांव के कुछ मनचले युवकों ने जबरन बच्ची का अपहरण कर लिया। 


उसके बाद इस नबालिग लड़की को पास के एक डेकोरेशन के गोदाम ले गए। वहीं, बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले बच्ची से मारपीट की गई।  फिर सर पर पिस्तौल रखकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद बच्ची को बेहोश करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जब बच्ची द्वारा शोर मचाने की प्रयास की गई, तो मनचले युवकों ने ग्रामीण तक उसकी आवाज नहीं पहुंचे, इसके लिए डेकोरेशन दुकान में रखी गई जनरेटर और पास के ऑटो को स्टार्ट कर दिया। बच्ची कोचिंग से 5 बजे तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। 


वहीं, परिजनों जब कोचिंग पहुंचे तब उन्हें पता चला कि वह कोचिंग नहीं गई थी। उसके बाद काफी खोजबीन के बाद परिजनों को बच्ची डेकोरेशन के गोदाम में गंभीर हालत में मिली। परिजनों ने 29 मार्च शुक्रवार को इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। परिजनों ने यह आरोप लगाया कि बच्ची के साथ गांव के ही मनचलो द्वारा गलत किया गया। इस मामले को तूल पकड़ते देख पुलिस हरकत में आई और आरोपियों में से 20 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सुरम मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


उधर, पटना के सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि छात्रा के साथ गैंग रेप की वारदात हुई थी। इस मामले में एक आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, छात्रा से गैंगरेप मामले में स्थानीय थाना से बहुत बड़ी लापरवाही बरती गई है। इस मामले में थानेदार राहुल कुमार, ASI शशि भूषण प्रसाद, ASI हरिशंकर पंडित, थाने का मुंशी सूर्य देव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।