कोचिंग जा रहे स्टूडेंट को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

कोचिंग जा रहे स्टूडेंट को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

SAHARSA: जिले में सुबह-सवेरे कोचिंग जा रहे स्टूडेंट को अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.  घटना सदर थाने के पूर्व NCC ऑफिस के सामने की है.

घायल छात्र की पहचान दीपक राज के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि दीपक अहले सुबह अपने भाई के साथ कोचिंग करने जा रहा था. तभी रास्ते में एक लड़के से झगड़ा हो गया और उसने दीपक को गोली मार दी. 

आनन फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि छात्र अपने घर से ट्यूशन के लिये निकला था.रास्ते मे पूर्व के NCC ऑफिस के पास एक अन्य लड़का लड़की के साथ जा रहा था. उसी क्रम में लड़की के साथ रहे लड़के ने उसे गोली मार दी. गोली लड़के के गर्दन के पास लगी है. पुरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.