1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sat, 07 Nov 2020 09:24:50 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA :पुलरल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पुष्पम प्रिया ने दरभंगा में अपने मां के साथ वोट डाला. वोट डालने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि लालू जी और नीतीश जी से बिहार को मुक्त कराना है.
इसके साथ ही पुष्पम प्रिया चौधरी ने सीएम पद के दावेदारी से पलटी मार ली है. पुष्पम ने कहा कि उन्होनें अपने लिए मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी नहीं की थी बल्कि उमीदवारी जताई थी.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा सीटें जितने का लक्ष्य रखती हैं. नीतीश कुमार के रिटारमेंट के सवाल पर पुष्पम ने कहा कि उन्हें तो पहले ही रिटायर हो जाना चाहिए था, वैसे भी वो चुनाव कहां लड़ते हैं. पुष्पम ने कहा कि मैं बिहार को आगे ले जाने के लिए आई हूं. जनता का समर्थन मिल रहा है. बिहार में राजनीतिक का स्तर गिर गया है. पैसा और जाति धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. लेकिन बिहार के लोग होशियार है, वो समझ रहे हैं कि किसे वोट करना है.