PATNA : जेडीयू में मचे घमासन के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की. लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके इस्तीफे को एक्सेप्ट नहीं किया. सीएम ने कहा आप पार्टी में हैं और आप पार्टी में ही रहेंगे. इस तरह स्पष्ट होता है कि प्रशांत को लेकर नीतीश के मन में कोई नाराजगी नहीं है.
पटना में शनिवार को सीएम से मुलाकात के बाद प्रशांत ने कहा कि उन्होंने सीएम को अपना इस्तीफा सौंपा लेकिन उन्होंने इस्तीफा को नामंजूर किया. प्रशांत ने बताया कि एनआरसी समेत विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री से अहम बातचीत हुई. एनआरसी पर सीएम ने कहा कि बिहार में वो इस बिल को लागू नहीं होने देंगे.
इस मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के ऊपर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा की पार्टी में किसी भी दूसरे नेता का वो नोटिस नहीं लेते हैं. इतना ही नहीं, जिस सीएबी मुद्दे पर पार्टी के अंदरखाने में इतना विवाद हुआ है. उसपर प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर दिए गए राय पर वो अभी भी अडिग हैं.