PATNA : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच चुके हैं. विधानसभा पहुंचने पर सदन पोर्टिको में जेडीयू के विधायकों ने उनका स्वागत किया है.
सजन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के कक्ष में पहुंचे हैं और वहां उन्होंने सत्र की शुरुआत पर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री के बाद डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भी विधानसभा पहुंचे हैं. विधानसभा पहुंचने पर बीजेपी के कई विधायकों ने उनका सदन पोर्टिको में स्वागत किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से भी औपचारिक मुलाकात की है. इस मौके पर उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे हैं.
मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी विधानसभा का अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की है. इस शिष्टाचार मुलाकात के बाद अब थोड़ी देर में राज्यपाल भी विधान मंडल पहुंचने वाले हैं.