Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’ Lucknow Bus Fire Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस में भीषण आग, 5 यात्री जिंदा जले, ड्राइवर-कंडक्टर भागे Bihar Librarian Recruitment: राज्य में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की भर्ती, जानें वेतनमान और परीक्षा विवरण MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात
1st Bihar Published by: Updated Thu, 25 Feb 2021 08:24:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार पहुंचते ही लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान ने सीएम नीतीश के ऊपर जमकर हमला बोला है. पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही चिराग ने मीडियाकर्मियों से बात की और उन्होंने सूबे में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं को सीएम नीतीश को घेरा. चिराग पासवान ने नीतीश के ऊपर ये आरोप भी मढ़ दिया कि सीएम नीतीश के एक फैसले के बाद राज्य में और भी अपराध बढ़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दलित परिवार में अगर किसी की हत्या होती है तो मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को बिहार सरकार की ओर से नौकरी दी जाएगी.
पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि "बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं. सीएम नीतीश से गृह विभाग नहीं संभल रहा है. चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार ये योजना लेकर आये थे कि अगर किसी दलित परिवार में किसी व्यक्ति की हत्या होती है तो उनके परिवार के किसी एक सदस्य को बिहार सरकार नौकरी देगी. नीतीश हमको एक परिवार दिखाएं, जिन्हें नौकरी दी गई हो. नीतीश कुमार ने चुनाव में सिर्फ झुनझुना थमाया था."
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर 2020 में नीतीश सरकार ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा था कि अगर किसी भी दलित परिवार में किसी की हत्या होती है तो उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. खुद सीएम नीतीश ने बैठक में एक बड़ा निर्णय लेते हुए अधिकारियों को यद आदेश दिया था.
सीएम नीतीश ने कहा था कि अनुसूचित जाति या जनजाति के पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा अनुसूचित जाति या जनजाति परिवार के किसी भी सदस्य की हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के लिए तत्काल नियम बनाये जाये. सीएम ने कहा था कि अनुसूचित जाति जनजाति के उत्थान के लिए तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. अन्य संभावनाओं या योजनाओं पर भी विचार किया जाये. इसके अलावा और जो कुछ भी करने की जरूरत होगी, उनके लिए सब कुछ किया जायेगा. अनुसूचित जाती के उत्थान से समाज का उत्थान होगा.
गुरूवार को दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग ने बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की और उन्होंने सीतामढ़ी में दारोगा के शहीद होने पर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमा गई है. बिहार में हो रही आपराधिक घटनाएं आए दिन सुर्खियां बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जिनके कधों पर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है यदि वही असुरक्षित हैं तो भला आमलोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देख रहे हैं ऐसे में इस तरह की घटनाएं चिंताजनक है.