सीएम नीतीश ने पूर्व MLC केदारनाथ पांडेय की पुस्तक 'विधान परिषद् सफर' और 'जो कुछ रह गया अनकहा' का किया विमोचन

सीएम नीतीश ने पूर्व MLC केदारनाथ पांडेय की पुस्तक 'विधान परिषद् सफर' और 'जो कुछ रह गया अनकहा' का किया विमोचन

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार 5 सितंबर को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पूर्व विधान पार्षद दिवंगत केदारनाथ पांडेय की लिखी अंतिम दो पुस्तक 'विधान परिषद सफर' और 'जो कुछ रह गया अनकहा' का विमोचन किया।


दिवंगत पूर्व एमएलसी केदारनाथ पांडेय के बेटे पुष्कर आनंद ने अपने पिता द्वारा लिखे गए उन दो किताबों का प्रकाशन कराया है जिनका प्रकाशन केदारनाथ पांडेय के जीवनकाल में नहीं हो सका था। मंगलवार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन दोनों ही पुस्तकों का विमोचन किया।


इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व एमएलसी केदारनाथ पांडेय के बेटे पुष्कर आनंद मौजूद रहे।  इस दौरान पुष्कर आनंद ने शिक्षकों के मुद्दों को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की।