CM नीतीश ने PM मोदी के मंत्री को लिखी चिट्ठी, इस फैसले पर की पुनर्विचार की अपील

CM नीतीश ने PM मोदी के मंत्री को लिखी चिट्ठी, इस फैसले पर की पुनर्विचार की अपील

PATNA:बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी बंद किए जाने की खबरों के बीच नीतीश ने नाराजगी जताते हुए फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है।

सीएम ने अपने पत्र में भारतीय सेना के गया स्थित ओटीए को बंद करने के फैसले को बिहार के हित में नहीं होने की बात कही है। साथ ही कहा है कि यह यहां की जनता के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा है कि गया ओटीए को बंद किये जाने की सूचना से वह काफी दुखी हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बहुत कम सैन्य संस्थान हैं। रक्षामंत्री स्वयं जानते हैं कि सेना में अधिकारियों की कमी को पूरा करने के साथ ही सेना को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2011 में गया में ओटीए की स्थापना की गई थी। उन्होनें कहा कि यह एकेडेमी इस क्षेत्र में न केवल रोजगार के अवसरों का सृजन करता है बल्कि इस क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की समझ विकसित करने के साथ ही अर्थव्यवस्था में भी योगदान करता है। यह संस्थान इस क्षेत्र की एक बड़ आबादी की आजीविका का भी माध्यम है।