PATNA CITY: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी गंगा पथ फेज-2 का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने फीता काटकर जेपी गंगा पथ फेज टू का उद्घाटन सोमवार की शाम करीब 5 बजे किया। इसके साथ ही दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक का सफर लोगों के लिए आसान हो गया। अब 15 मिनट में लोग आसानी से दीघा से गायघाट पहुंच सकेंगे। गायघाट तक आने में लोगों को अब जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि दीघा से दीदारगंज के बीच जेपी गंगा पथ परियोजना का कार्यारंभ जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर 11 अक्टूबर 2013 को किया गया था। परियोजना के शेष बचे 8 किलोमीटर का भाग फेज थ्री इस साल के अंत तक दिसंबर 2023 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले दीघा से पीएमसीएच तक फर्स्ट फेज का उद्घाटन सीएम नीतीश ने किया था। जिसके बाद मरीन ड्राइव पर दीघा से पीएमसीएच तक आवागमन शुरू हुआ।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरीन ड्राइव के फेज टू का उद्घाटन किया है। पीएमसीएच से गायघाट तक परिचालन शुरू हो गया। इसके साथ ही अब दीघा से गायघाट तक का सफर लोग 15 मिनट में कर सकेंगे। पहले दीघा से गायघाट पहुंचने में दो घंटे लगते थे। लोगों को अशोक राजपथ में भीषण जाम की समस्या से जुझना पड़ता था। लेकिन अब 15 मिनट में ही यह दूरी लोग तय कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर पटनावासियों को बड़ा सौगात दिया है। जिसे पाकर पटनावासी काफी खुश हैं। इसके लिए लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दे रहे हैं। गायघाट में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये। उस वक्त बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी। पटना सिटी के लोगों का कहना था कि हम सब की सबसे बड़ी समस्या रोड जाम की थी जिससे अब मुक्ति मिल गयी है। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से संभव हो पाया है। इसके लिए हम सभी पटना सिटीवासी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।