PATNA : पटना के आर ब्लॉक गोलंबर से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्लाईओवर का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर के चालू होते ही कंकड़बाग के चिरैयाटांड़-करबिगहिया से विधानसभा और वीरचंद पटेल पथ की कनेक्टिविटी एलिवेटेड हो गया. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तरफ से फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है. इस फ्लाईओवर के चालू होते ही लोगों का भारी जाम से मुक्ति मिल जाएगी. हार्डिंग रोड पर विधानसभा के सामने फ्लाईओवर पर चढ़ने के बाद आप ऊपर से ही पटना जंक्शन के सामने से कंकड़बाग या करबिगहिया निकलना आसान होगा.
इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होकर पटना क्लब के सामने से फ्लाईओवर पर चढ़िए और फिर पटना जंक्शन या कंकड़बाग निकलिए. फ्लाईओवर के इस नए रास्ते से कंकड़बाग इलाके से आने वाले लोगों को सचिवालय, सोन भवन, इनकम टैक्स, BSNL ऑफिस, आवास बोर्ड, निर्वाचन आयोग और अन्य सरकारी कार्यालयों में आने-जाने में बहुत आसानी होगी.