पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की CM नीतीश ने की समीक्षा, तेजस्वी-तेजप्रताप रहे मौजूद

1st Bihar Published by: Updated Wed, 21 Sep 2022 01:04:51 PM IST

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की CM नीतीश ने की समीक्षा, तेजस्वी-तेजप्रताप रहे मौजूद

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा की। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विभागीय मंत्री तेजप्रताप यादव और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। मुख्य रूप से मुख्यमंत्री का फोकस जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम पर था। समीक्षा बैठक में विभाग से जुड़ी अन्य योजनाओं पर चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश एक के बाद एक विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे हैं और योजनाओं में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं। पिछले दिनों सीएम ने अल्प वर्षापात से राज्य में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की थी। इससे पहले सीएम ने विधि व्यवस्था की भी समीक्षा की थी।