प्रवासी बिहारियो को नीतीश ने दिया भरोसा, जो आना चाहेगा सबको वापस लाएंगे

प्रवासी बिहारियो को नीतीश ने दिया भरोसा, जो आना चाहेगा सबको वापस लाएंगे

PATNA : लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच मुसीबत झेल रहे प्रवासी बिहारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से भरोसा दिया है. नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के जो कोई लोग भी बाहर फंसे हुए हैं और जो प्रवासी मजदूर बिहार आना चाहते हैं. उन सभी को वापस लाया जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अपना ध्यान रखना होगा और हम सब को सुरक्षित वापस लाएंगे.


नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार पूरी क्षमता के साथ सभी प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी प्रवासी मजदूर विहार आना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस लाया जा रहा है लेकिन इस पूरे काम में वक्त लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोगों को धैर्य से काम लेना चाहिए.


प्रवासी बिहारियों की वापसी के लिए सरकार ने पहले ही नीतिगत तौर पर फैसला ले रखा है, लेकिन बावजूद उसके नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों को यह भरोसा दिया है. माना जा रहा है कि राज्य के बाहर फंसे मजदूरों के बीच बढ़ती बेचैनी और जगह-जगह से आ रही हंगामे की खबरों को देखते हुए नीतीश कुमार ने यह अपील जारी की है. नीतीश कुमार प्रवासी मजदूरों को यह भरोसा देना चाहते हैं कि सभी को सरकार घर वापस लाने के लिए सुविधा मुहैया कराएगी.