सीएम नीतीश ने जारी किया आदेश, कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों को तुंरत पटना लौटने को कहा

सीएम नीतीश ने जारी किया आदेश, कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों को तुंरत पटना लौटने को कहा

PATNA : सीएम नीतीश ने कैबिनेट की बैठक में शामिल होने गया पहुंचे सभी मंत्रियों को तत्काल पटना लौटने को कहा है। बैठक खत्म होते ही मंत्रियों के पटना लौटने को कहा गया है। हालांकि सीएम खुद गया में ही रहेंगे । जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तीसरे चरण के आखिरी दौर में कल सीएम का कार्यक्रम तय है।  

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ने कल विपक्ष के बुलाए बिहार बंद के मद्देनजर मंत्रियों को ऐसा आदेश जारी किया है। बंद के दौरान किसी भी गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर सभी मंत्रियों को पटना में ही रहने का आदेश दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में भी ये प्रस्ताव पास किया गया। 

बता दें कि वामदलों की तरफ से CAA के विरोध में 19 दिसंबर को बुलाए गए बंद में कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हो रही है। हालांकि आरजेडी इस बंद में शामिल नहीं हो रही है। वहीं  ये सभी दल 21 दिसंबर को आरजेडी की तरफ से बुलाए गए भारत बंद में भी शामिल रहेंगे।