1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Dec 2022 10:22:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के राजनीति में इन दिनों जेडीयू के नेताओं के बीच जिस मसले को लेकर सबसे अधिक चर्चा की जा रही है वह हैं उनका राजद के साथ विलय। दरअसल, पिछले दिनों बिहार के सीएम द्वारा दिए गए बयान कि आगामी विधानसभा चुनाव तेजस्वी के चेहरे पर लड़ा जाएगा के बाद इसको लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दी गई है कि, जेडीयू और राजद का विलय होने जा रहा है। इसके बाद अब इस तमाम अटकलों पर खुद सीएम ने विराम लगा दिया है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, मालूम नहीं इस बात की चर्चा कैसे शुरू कर दी जाती है कि हमारी पार्टी का किसी के साथ विलय हो रहा है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि, जेडीयू खुद बड़ी पार्टी है, इसलिए हमारा विलय राजद या अन्य किसी के साथ नहीं होने वाला है। हमारा गठबंधन राजद के साथ है और यह गठबंधन मजबूती के साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि, यदि हमारे पार्टी के कोई नेता इस तरह की बात सुनिते हैं तो उन्हें इसी सच्चाई जान लेनी चाहिए।
इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि, पार्टी विधायकों, विधान पार्षदों अपने स्तर से संगठन को मजबूत करने में अपनी ताकत झोंकें। नीतीश कुमार ने दावा किया कि अनुसूचित जाति और अति पिछड़ों के लिए उनसे ज्यादा किसी पार्टी ने काम नहीं किया है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि, हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं सोशल मीडिया का सहारा लेकर हमारे काम को लोगों तक पहुंचाएं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, एआईएमआईएम बीजेपी के लिए काम करती है। लोगों को समझना चाहिए कि मुस्लिम वोटों का बिखराव ही उसका ध्येय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो देश भारतीय जनता पार्टी से मुक्त हो जाएगा।