Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bhojpur News: बड़हरा से 5000 तीर्थयात्रियों को भेजने के संकल्प की नई कड़ी, अजय सिंह ने बलुआ से जत्था किया रवाना Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar Politics: युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह का लालू यादव पर बड़ा हमला, राहुल गांधी के समर्थन को बताया बिहार का अपमान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar News: बिहार में मां और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबने से गई तीनों की जान Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘देश में वोट की चोरी कर बनाई जा रही सरकार’ सासाराम की जनसभा में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से राहुल गांधी को करनी पड़ रही यात्रा, टेंशन में NDA’ समस्तीपुर में बोले प्रशांत किशोर
1st Bihar Published by: Updated Sun, 25 Dec 2022 11:50:48 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज यानी 25 दिसंबर को 98वीं जयंती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी कैबिनेट ने वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही कई राज्यों में भी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनाई जा रही है। इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार ने अटल जी के साथ के दिनों को भी याद किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल विहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि , मैं उनको कभी भी भूल नहीं सकता हूं। मुझे बहुत मानते थे अटल बिहारी वाजपई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जब देश में उनकी सरकार बनी तो मैं भी उनके साथ हो लिया। उनके शासन में देश के अंदर इतना विकास हुआ कि, उसको भुला नहीं जा साकता है। वो मुझे इतना मानते थे कि, मुझपर भरोसा कर तीन विभागों कि जिम्मेदारी मुझको दी थी। उन्होंने अपने समय में जो काम करवाया और हमारे तरफ से जो भी प्रस्ताव दिया गया उसे सहज स्वीकार किया गया।
इसके आलावा सीएम ने कर्मचारी चयन आयोग पेपर लिक मामले में मामले में कहा कि, इस मामले की जांच काफी तेजी से चल रही है। इस मामले में गिरफ़्तारी भी हुई है। मुझे यह जानकारी हुई थी की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के बाद सवाल सोशल मिडिया पर आया है। जिसके बाद मैंने तुरंत इस मामले में जांच करने को कहा और अब इसमें लोगों की गिरफ़्तारी हो रही है। इसको लेकर किसी को भी फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है। इसके आलावा राहुल गांधी की यात्रा पर बोले नीतीश कुमार हम वह सब नहीं जानते।
इसके आलावा उन्होंने अपनी आगामी राज्य यात्रा को लेकर लेकर कहा कि, अभी इसका रोडमैप तैयार किया जा रहा है। सबकुछ तय हो जाने के उपरांत इस पर अंतिम मुहर लगेगा। अभी इसकी तारीख को लेकर मंथन किया जा रहा है। सबकुछ तय कर लिया जाएगा तो इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दिया जाएगा। अभी फिलहाल इसको लेकर कोई भी निर्णय नहीं हुआ है।