PATNA : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला है। उन्होनें लॉकडाउन के पिछले 40 दिनों में नीतीश सरकार को पूरी तरह विफल बताया है । तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार प्रशासनिक क्षमता, संवाद, संवेदना और दूरदर्शिता सभी पैमानों पर विफल साबित हुए।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि विगत 40 दिनों के क्रियाकलापों का आंकलन करें तो CM साहब प्रशासनिक क्षमता, संवाद, संवेदना, दूरदर्शिता आदि पैमानों पर पूरी तरह से विफ़ल नज़र आयें।
ख़ुद की मांग, ख़ुद ही खंडन, ख़ुद का आग्रह, ख़ुद ही हाथ खड़े कर देना।
इनका एक सूत्री एजेंडा हमारे सकारात्मक सुझावों के विपरीत जाना रहा।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि पिछले 40 दिनों में उनकी पोल खुल गयी है। वे सभी पैमानों पर फेल साबित हुए हैं। इस दौरान उनकी बेचारगी सामने आयी है। लॉकडाउन के दौरान वे कभी मांग करते तो कभी उसी मांग का खंडन करते दिखे। उन्होनें पिछले दिनों हाथ खड़े कर दिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉकडाउन में उनका केवल एकसूत्री एजेंडा विपक्ष के सुझावों के खिलाफ जाना रहा।
बता दें कि तेजस्वी यादव लॉकडाउन पीरियड के इन चालीस दिनों में बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव के खासकर सरकार को कोटा से छात्रों को वापस लाने के मुद्दे पर जमकर घेरा। तेजस्वी ने बार-बार सरकार को ऑफर भी दिया कि वे कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाएंगे सरकार उन्हें इसकी इजाजत दे। वहीं बिहारी मजदूरों को मुद्दे पर भी उन्होनें सरकार को खूब घेरा । उन्होनें बिहार के लोगों को इस विपदा की घड़ी में अकेला छोड़ देने का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया।