हरियाली यात्रा"" पर निकलेंगे नीतीश कुमार, अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से सरकारी योजनाओं का लेंगे जायजा

हरियाली यात्रा"" पर निकलेंगे नीतीश कुमार, अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से सरकारी योजनाओं का लेंगे जायजा

PATNA : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार के सत्ता के गलियारे से निकलकर सामने आ रही है। खबर यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से सूबे की यात्रा पर निकलने वाले हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ""हरियाली यात्रा"" पर निकलेंगे। अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से सीएम नीतीश की सरकारी यात्रा शुरू होगी। फर्स्ट बिहार झारखंड को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस यात्रा के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। सीएम नीतीश ""हरियाली यात्रा"" के दौरान जल जीवन हरियाली योजना का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह राज्य के सभी जिलों में जाएंगे और जमीनी स्तर पर वाटर हार्वेस्टिंग, पोखरा पुनर्जीवित, सोलर एनर्जी प्लांट, पौधाशाला आदि का निरीक्षण करेंगे। ""हरियाली यात्रा"" के दौरान सीएम नीतीश कुमार पंचायतों में चल रही जल जीवन हरियाली योजनाओं की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की तैयारी मुख्य सचिव दीपक कुमार की निगरानी में चल रही है। सीएम नीतीश अपनी इस ""हरियाली यात्रा"" के दौरान योजना में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों और नागरिकों को सम्मानित भी करेंगे।