PATNA : सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर पटना प्रमंडल की समीक्षा बैठक की है। इस मौके पर उन्होनें मंत्री-विधायकों और अधिकारियों से सुझाव लिया है।
पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन में बैठकचल रही है। इस बैठक में बिहार सरकार के सभी मंत्री और विधायक के और एमएलसी के साथ-साथ सभी जिले के डीएमऔर एसपी भी मौजूद हैं। जल जीवन हरियाली के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी डीएम और एसपी और विधायकों से सुझाव ले रहे हैं।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं। पांच चरणों की यात्रा के तहत कई जिलों का वे दौरा कर चुके हैं। आगे भी उनकी यात्रा जारी रहेगी।जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार जिलों में विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं। साथ ही जागरूकता सम्मेलन के जरिए लोगों को कुदरत के बारे में सचेत भी कर रहे हैं। सीएम लोगों को जीवन के लिए जल और हरियाली की महत्ता के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।