CM नीतीश बोले.. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास-उद्घाटन नहीं लगता अच्छा, अगली बार जाकर करूंगा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Jun 2020 02:02:45 PM IST

CM नीतीश बोले.. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास-उद्घाटन नहीं लगता अच्छा, अगली बार जाकर करूंगा

- फ़ोटो

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई पुल और सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन और शिलान्यास करना अच्छा नहीं लगता है. अधिकारियों से कहा कि अगला कार्यक्रम वहां जाने का किजिएगा. 

गाइड लाइन मानते हुए होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जाकर भी उद्घाटन और शिलान्यास किया जा सकता है. जो कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार का गाइड लाइन है इसको मानकर भी वहां पर कार्यक्रम किया जाएगा. हम लोग तो केंद्र सरकार के गाइड लाइन को मानते हैं. 

इस दौरान सभी जगहों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारी और वहां से लोग जुड़े हुए थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि पुल बनाना ही नहीं उसको मेनटेंनेस पर भी ध्यान देना है. इस पर काम भी हो रहा है. पथ निर्माण विभाग की सड़क हो गया या ग्रामीण विभाग की सड़क हो. दोनों सड़कों का मेनटेंनेस जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के बनने से आवागमन आसान हुआ है. इसके अलावे किसानों को फायदा हुआ कि उनका अनाज बाजार तक आसानी से जा रहा है. जिससे किसानों को फायदा हो रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है.