CM Nitish Kumar: दनियावां बाईपास का उद्घाटन करने पहुंचे थे सीएम नीतीश, मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने की जमकर नारेबाजी; अधिकारियों के छूटे पसीने

CM Nitish Kumar: दनियावां बाईपास का उद्घाटन करने पहुंचे थे सीएम नीतीश, मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने की जमकर नारेबाजी; अधिकारियों के छूटे पसीने

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के दनियावां में 46 करोड़ की लागत से निर्मित बाईपास का उद्घाटन किया। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के सामने जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। 


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दनियावां बाईपास का उद्घाटन किया। बाईपास के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने यहां बनी सड़क और पुल का निरीक्षण किया। उद्घाटन के बाद इस मार्ग को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। परिचालन शुरू होने के बाद बिहारशरीफ, नवादा, कोडरमा, हजारीबाग, रांची और टाटा जाने वाले वाहनों को अब जाम से मुक्ति मिल जाएगी।


इससे पहले दनियावां बाजार में रेलवे क्रॉसिंग रहने के कारण आए दिन लोगों को घंटों भीषण जाम का सामना करना पड़ता था। इस मार्ग पर परिचालन शुरू होने के बाद इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है हालांकि दूसरी तरफ बाईपास के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों में गहरी नाराजगी भी है। अपनी जमीन देने वाले किसानों को अभी तक मुआवजे की पूरी राशि नहीं मिल सकी है।


जैसे ही इलाके के किसानों को यह जानकारी मिली की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हैं, बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच गए और मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया और किसी तरह से समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।