CM नीतीश कुमार की हाईलेवल मीटिंग : लॉकडाउन 4.0 के बाद की बन रही रणनीति, सभी DM-SP भी जुड़े

CM नीतीश कुमार की हाईलेवल मीटिंग : लॉकडाउन 4.0 के बाद की बन रही रणनीति, सभी DM-SP भी जुड़े

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के कोरोना संक्रमण के हालात पर समीक्षा कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार की बैठक डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत बिहार सरकार के तमाम आलाधिकारी मौजूद हैं। वहीं सभी जिले के डीएम-एसपी भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सीएम से सीधे जुड़े हुए हैं।बैठक में लॉकडाउन 4.0 के बाद की रणनीति पर तमाम कवायद जारी है।


सीएम नीतीश कुमार कोरोना पर हालात की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। अब लॉकडाउन 4.0 भी खत्म होने जा रहा है। इसके बाद सरकार की  आगे की क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा की जा रही है। सभी डीएम-एसपी से सीएम नीतीश कुमार जिले के हालात की जानकारी ले रहे हैं सीएम अधिकारियों से तमाम फीडबैक जुटा रहे हैं।


सीएम नीतीश कुमार की ये बैठक पिछली कई बैठकों के मुकाबले खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि अब आगे लॉकडाउन का क्या होगा इस पर सभी की निगाहें हैं। लॉकडाउन 4.0 की मियाद अब खत्म होने जा रही है। इसके बाद अब बिहार में किस तरह के हालात बनेंगे। क्योंकि हाल के दिनों में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बीच बिहार में कोरोना महामारी का फैलाव तेजी से बढ़ा है, ऐसे में महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार के पास कौन सी रणनीति है मीटिंग के बाद इसका खुलासा हो सकेगा।


एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ जुड़े हैं। बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मौजूद हैं।