PATNA : पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड पर हुए हमला के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने अबतक 21 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, सोहगी गांव का एक युवक 2-3 दिनों से लापता था। रविवार को शव बरामद होने के बाद परिजन और स्थानीय लोग युवक के शव को पटना-गया मेन रोड पर सोहगी मोड़ के पास रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों के प्रदर्शन के दौरान ही सीएम के कारकेड की गाडियां उस रास्ते से गुजरने लगी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया था।
संयोगवश सीएम नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे। पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे भी टूट गये थे। सीएम नीतीश कुमार के गया दौरे को लेकर उनके कारकेड को सड़क मार्ग से गया भेजा जा रहा था, इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था। अब मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है।