PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मानसून सत्र के बाद जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद हैं। सीएम यहां राज्य के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की शिकायतों को सुन रहे हैं और तुरंत उसका निपटारा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम के जनता दरबार में आज बिजली विभाग से जुड़ी एक शिकायत सामने आई। जिसे सुनकर सीएम नीतीश भी आश्चर्यचकित हो गए और उन्होंने तुरंत इस मामले में एक्शन लिया।
दरअसल, बिहार नीतीश कुमार का जनता दरबार में एक फरियादी पहुंचा और उसने कहा कि सर ₹30000 हम नहीं दे पाए रिश्वत के तौर पर तो जेई साहब ने मेरे भाई के ऊपर बनावटी और फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर ₹61,970 का फाइन लगा दिया। इतना ही नहीं सर हम लोग किसी तरह गरीब आदमी हैं यह फाइन भी जमा कर दिए उसके बावजूद हम लोग को सताया जा रहा है।
उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा उसको दिखाइए तुरंत दिखाइए ऐसे कैसे हो रहा है जरा जांच करवाइए। ये सब क्या हो रहा है, कौन इस तरह का काम कर रहा है। जरा तुरंत इसको दिखवाइए आखिर कैसे ये सब हो रहा है। इसके बाद संबंधित पधाधिकारी ने सीएम को भरोसा दिलवाया की वो तुरंत इस मामले की जांच करवाते हैं तब जाकर सीएम ने अगले फरियादी की शिकायतों को सुना।