CM नीतीश के आगमन के पहले पूर्णिया कलेक्ट्रेट को किया जा रहा चकाचक, यहीं करेंगे चार जिलों की समीक्षा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jan 2020 05:51:57 PM IST

CM नीतीश के आगमन के पहले पूर्णिया कलेक्ट्रेट को किया जा रहा चकाचक, यहीं करेंगे चार जिलों की समीक्षा

- फ़ोटो

PURNIA:पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर  जिला प्रशासन की तैयारियां अपने शबाब पर हैं। समाहरणालय परिसर  को चकाचक किया जा रहा है । जन जीवन हरियाली के दौरे पर निकले नीतीश पूर्णिया में ही चार जिला के योजनाओं की समीक्षा करेंगे।


समाहरणालय परिसर के सड़कों से पुराने ईंटों को उखाड़ कर नए स्टाइलिस्ट ब्रेक लगाए जा रहे हैं। रास्तों के दोनों तरफ मिट्टी भरकर उसे दुरुस्त किया जा रहा है और रंगाई पुताई भी लगातार जारी है। साथ ही पेड़ों के चारों तरफ बेहतरीन प्लास्टर कर उसे तैयार किया जा रहा है। यह सब मुख्यमंत्री के आने  की तैयारी है।


गौरतलब है कि आगामी 6 और 7 जनवरी को मुख्यमंत्री पूर्णिया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम करेंगे। 7 जनवरी को पूर्णिया समाहरणालय सभागार में पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिला पूर्णिया ,कटिहार, अररिया और किशनगंज के जिला पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा जनजीवन हरियाली को लेकर है। मुख्यमंत्री के आने से लोगों में भी उत्साह है लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री कुछ तोहफा पूर्णिया वासियों को जरूर देंगे।