PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर दो बजे सरायरंजन के नरघोघी पहुंचेंगे। सीएम राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा यहां बन रहे एक मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भी जायजा भी लेंगे। इधर, सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जानकारी हो कि, नरघोघी में विज्ञान एवम प्रावेधिकी विभाग एवं भवन निर्माण के द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना की गई है। इसे श्रीराम जानका मठ की जमीन में स्थापति किया गया है। सीएम जहां राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन करने जा रहे हैं उसके ठीक बगल में श्रीरामजानकी मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल का भी निर्माण कराया जा रहा है। उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा अस्पताल होगा।
सीएम नीतीश कुमार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार करीब दो बजे नरघोघी हाईस्कूल के बगल में स्थित पारा मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से वे सीधे अभियंत्रण महाविद्यालय जाएंगे। वहां पहुंचने के बाद कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कॉलेज परिसर में ही पौधारोपण भी करेंगे। इसके बाद वे हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा समाप्ति के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण करेंगे।