कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे सीएम नीतीश, ईको पार्क का करेंगे उद्घाटन

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे सीएम नीतीश, ईको पार्क का करेंगे उद्घाटन

BETTIAH : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से 4 जिलों पर निकलने वाले हैं। सीएम नीतीश कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  आज पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया स्थित मैनाटार पहुंचेंगे, जहां वह रामपुरवा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम से कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। नीतीश कुमार एक साथ यहां कई योजनाओं की शुरुआत करने के बाद लोगों को संबोधित भी करेंगे। 


इस कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश वाल्मीकि नगर गंडक बराज पर बनाए गए सुरक्षात्मक बांध का निरीक्षण करेंगे। सरकार की तरफ से सुरक्षात्मक बांध पर कराए गए निर्माण का नीतीश कुमार जायजा लेंगे। नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर गेस्ट हाउस के सामने नवनिर्मित इको पार्क का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 


शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा, किशनगंज और पूर्णिया जिलों के दौरे के लिए निकल जाएंगे। इन सभी जिलों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। सीएम नीतीश हेलिकॉप्टर से बेतिया पहुंचेंगे।