सीएम नीतीश का आज जनता दरबार, इन विभागों से जुड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

सीएम नीतीश का आज जनता दरबार, इन विभागों से जुड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

PATNA : सीएम नीतीश आज जुलाई महीने के दूसरे सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े शिकायतों पर लोगों की शिकायतें सुनेंगे. मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय के पास बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है.


जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आज सामान्य प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, वित्त, संसदीय कार्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना 5 प्रावैधिकी, कला संस्कृति एवं युवा 5 विभाग, श्रम संसाधन तथा आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाएगी.


आपको बता दें कि जनता दरबार कार्यक्रम का सिलसिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब दूसरी दफे शुरू किया तो कोरोना महामारी जैसी चुनौती के बीच फरियादियों की कोरोना जांच कराकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में आने की इजाजत दी गई. कोरोना एक बार फिर तेजी से फ़ैल रहा है. जनता दरबार में जाने वाले फरयादियों की कोरोना जांच कराई जाती है. 


जनता दरबार में एंट्री पाने के लिए कुछ प्रक्रिया होती है, जिसका पालन करने के बाद ही आप अपनी शिकायत लेकर दरबार में जा सकते हैं. इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, जिसके बाद आपको आधिकारिक कॉल जाएगा. चयनित आवेदकों को ही जिला प्रशासन के माध्यम से ही जनता दरबार में लाया जाता है.