सीएम नीतीश का आज जनता दरबार, जानिए क्यों ख़ास होने वाला है दिन

सीएम नीतीश का आज जनता दरबार, जानिए क्यों ख़ास होने वाला है दिन

PATNA: आज महीने का पहला सोमवार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार लगने वाला है। अलग-अलग विभाग के फरियादी सीएम के सामने अपनी शिकायत लेकर पहुंचेंगे। आज का दरबार इसलिए भी ख़ास माना जा रहा है क्योंकि उदयपुर हत्याकांड, अग्निपथ पर बवाल सहित देश में छिड़े कई हिंसक मामलों पर नीतीश ने अब तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन आज वे कुछ सेलेक्टेड मीडिया एजेंसीज से इन मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। 


आपको बता दें कि नीतीश कुमार आज जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, निगरानी विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, मद्य निषेध विभाग, खान भूतत्व विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे। जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों की शिकायतों का ऑन स्पॉट समाधान करने की कोशिश करते हैं।  पहले सोमवार को होने वाले जनता दरबारों में सबसे अधिक फ़रियाद जमीन विवाद और पुलिस से जुड़ा हुआ आया है।


जनता दरबार में एंट्री पाने के लिए कुछ प्रक्रिया होती है, जिसका पालन करने के बाद ही आप अपनी शिकायत लेकर दरबार में जा सकते हैं। इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, जिसके बाद आपको आधिकारिक कॉल जाएगा। चयनित आवेदकों को ही जिला प्रशासन के माध्यम से ही जनता दरबार में लाया जाता है।