ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

नीतीश सरकार में अभूतपूर्व स्थिति, 24 घंटे से खाली पड़ा है विकास आयुक्त का पद, कोई अधिकारी पद संभालने को तैयार नहीं

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 03 Sep 2019 10:16:56 AM IST

नीतीश सरकार में अभूतपूर्व स्थिति, 24 घंटे से खाली पड़ा है विकास आयुक्त का पद, कोई अधिकारी पद संभालने को तैयार नहीं

- फ़ोटो

PATNA : नीतीश सरकार ने अभूतपूर्व स्थिति पैदा कर दी है. सूबे में ब्यूरोक्रेसी का नंबर दो का पद यानि विकास आयुक्त की कुर्सी पिछले 24 घंटे से खाली पड़ी है. ऐसा पहली दफे हुआ है. सूत्र बता रहे हैं कि सरकार की पसंद का कोई भी अधिकारी इस अहम पद पर पर बैठने को तैयार नहीं है. 24 घंटे से खाली पड़ा विकास आयुक्त का पद कल विकास आयुक्त सुभाष शर्मा रिटायर कर गये थे. दशकों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक विकास आयुक्त के रिटायरमेंट से पहले उनके उत्तराधिकारी का नाम घोषित हो जाता है. लेकिन इस दफे रिटायरमेंट के 24 घंटे बाद भी नये विकास आयुक्त का नाम घोषित नहीं हो पाया है. बिहार के मुख्यमंत्री फिलहाल गया दौरे पर हैं. रात में उनके वापस लौटने के बाद इस पर विचार विर्मश किया जायेगा. सरकार उसके बाद तय करेगी कि नया विकास आयुक्त कौन बनेगा. कोई अधिकारी विकास आयुक्त बनने को तैयार नहीं सरकारी सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि सरकार की पसंद का कोई अधिकारी इस कुर्सी पर बैठने को तैयार नहीं है. हालांकि ब्यूरोक्रेसी के लिहाज से ये सूबे में नंबर दो की कुर्सी होती है. मुख्य सचिव के बाद विकास आयुक्त ही सबसे अहम पद होता है लेकिन फिर भी ज्यादातर अधिकार इस कुर्सी पर बैठने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार इस कुर्सी पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह को बिठाना तय किया था. लेकिन अरूण कुमार सिंह कुर्सी संभालने को तैयार नहीं है. वे पहले भी विकास आयुक्त बने थे, लेकिन अपनी मर्जी से जल संसाधन विभाग में चले गये. दूसरे अधिकारी भी तैयार नहीं सरकार की दूसरी पसंद गृह और सामान्य प्रशासन विभाग का जिम्मा संभाल रहे आमिर सुबहानी थे. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि वे भी विकास आयुक्त बनने को तैयार नहीं है. त्रिपुरारी शरण की ओर भी सरकार की निगाहें गयीं लेकिन वे भी इच्छुक नहीं हैं. नीतीश को करना होगा आखिरी फैसला अब नीतीश कुमार के हाथों में फैसला है. नियमानुसार सरकार जिस अधिकारी की नियुक्ति इस पद पर करेगी उसे काम करना ही होगा. अधिकारियों की पसंद से तैनाती की सरकार की कोशिश नाकाम हो गयी है. लिहाजा अब नीतीश कुमार को फैसला लेना है. किसे वे विकास आयुक्त नियुक्त करते हैं.