PATNA : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चुनावी तैयारी में जुटे जनता दल यूनाइटेड ने अब संगठन को एक्शन मोड में ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। जेडीयू ने तय किया है कि वह 18 से लेकर 31 जुलाई के बीच विधानसभा वार वर्चुअल सम्मेलन कराएगा इसके लिए पार्टी के चार नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। आरसीपी सिंह 7 जुलाई से पार्टी के प्रकोष्ठ और पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग का सिलसिला शुरु करेंगे।
आरसीपी सिंह ने वर्चुअल मीटिंग का जो कार्यक्रम तय किया है उसके मुताबिक 7 जुलाई को छात्र जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों के साथ उनकी वर्चुअल मीटिंग होगी। 8 जुलाई को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, 9 जुलाई को महिला प्रकोष्ठ, 10 जुलाई को महादलित प्रकोष्ठ, 11 जुलाई को युवा जेडीयू, 12 जुलाई को व्यवसायिक प्रकोष्ठ, 13 जुलाई को किसान प्रकोष्ठ और 14 एवं 15 जुलाई को पार्टी के अन्य प्रकोष्ठों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।
इसके अलावा आरसीपी सिंह 16 जुलाई को पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों क्षेत्रीय प्रभारी जिला संगठन प्रभारियों प्रदेश एवं जिला इकाई द्वारा नामित विधानसभा प्रभारियों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ भी एक अहम बैठक करेंगे। यह बैठक भी वर्चुअल होगी। 18 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच जेडीयू का विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन किया जाएगा इसके लिए चार टीमें बनाई गई है। इनमें एक टीम का नेतृत्व आरसीपी सिंह करेंगे, दूसरी टीम का वशिष्ठ नारायण सिंह, तीसरी का नेतृत्व विजेंद्र प्रसाद यादव और चौथी टीम का नेतृत्व लोकसभा सांसद ललन सिंह करेंगे। सभी टीमें 6 विधानसभा में हर दिन वर्चुअल सम्मेलन करेंगे। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक वर्चुअल सम्मेलन किया जाएगा। इसके बाद 7 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल रैली करेंगे जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की तैयारी है।