1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Nov 2022 04:57:21 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी के तमाम नेता अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमलावर बने हुए हैं। बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता अपराधियों के आतंक से कराह रही है बावजूद मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बने हुए हैं। वहीं तेजस्वी पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, जनता को उनसे कोई आशा नहीं रखनी चाहिए।
नवादा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने 6 लोगों की खुदकुशी पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लोगों में असमानता और क्रूरता बढ़ने के कारण बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण बिहार की गरीब जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बिहार की जनता बढ़ते अपराध के कारण त्रस्त हो गई है लेकिन मुख्यमंत्री को यह दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबकुछ जानते हुए भी धृतराष्ट्र बने हुए हैं।
वहीं इस दौरान उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव लालू परिवार द्वारा बनाए गए नेता हैं न कि जनता ने उन्हें लीडर बनाया है। बिहार की जनता को तेजस्वी यादव से कोई अपेक्षा नहीं है। तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद से भी बिहार की जनता को कोई आशा नहीं थी। लालू के विकल्प के तौर पर ही बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को नेता बनाया था लेकिन नीतीश ने एक बार फिर बिहार को उसी अराजकता की गोद में लाकर बैठा दिया। इसके लिए बिहार के लोग नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करने वाले हैं।