CM को गोली से मारने की धमकी, सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने किए धमकी भरे कॉल

CM को गोली से मारने की धमकी, सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने किए धमकी भरे कॉल

DESK : सीएम भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें जेल से आए हुए बताए जा रहे हैं। ऐसे में जेल से आए एक धमकी भरे कॉल के बाद गुरुवार को जयपुर सेंट्रल जेल के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया गया। जयपुर सेंट्रल जेल में पिछले 5 साल से बंद एक कैदी ने सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी।


मिली जानकारी के अनुसार,  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी जयपुर सेंट्रल जेल से दी गई थी। जयपुर सेंट्रल जेल में पिछले 5 साल से बंद एक कैदी ने सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी। यह धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके दी गई। इसके बाद जेल प्रशासन ने हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और मनीष यादव को निलंबित कर दिया। 


वहीं, इस मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने जेल प्रशासन से मामले की जल्द जांच रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को धमकी मिलने की घटना को लेकर जयपुर सेंट्रल जेल के जेलर पर गाज गिर सकती है। हालांकि इस मामले में जेल के हेड वार्डन और वार्डन को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके अलावा पुलिस तीन आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।


उधर, जयपुर सेंट्रल जेल से कैदी के पास मोबाइल फोन मिलना और कैदी के मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी भरा फोन करने का मामला जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। जयपुर की सेंट्रल जेल सुरक्षा के लिहाज से काफी सख्त है। लेकिन ऐसे में एक कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी। जो जेल की सुरक्षा और व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कैदी के फोन कैसे पहुंचा? अब इस मामले की पूरी गहनता से जांच की जा रही है. जेल के अंदर पूछताछ की जा रही है।