घर के बाहर गाड़ी लगाने वाले हो जाए सावधान: पटना में दिनदहाड़े स्कूटी उठाकर ले जा रहे चोर

पटना के खेमनीचक स्थित नयाचक इलाके में दिनदहाड़े घर के बाहर से स्कूटी चोरी हो गई। इलाके में लगे CCTV में चोर स्कूटी को लेकर भागते नजर आ रहा है। इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं और गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 06:13:28 PM IST

bihar

रामकृष्णा नगर थाने में केस दर्ज - फ़ोटो social media

PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं, यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों ने राजधानी पटना के राममकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के नयाचक गोलकी मोड़ (कौटिल्या नगर) खेमनीचक में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां पलक झपकते ही बदमाशों ने घर के बाहर से स्कूटी चुरा लिया और मौके से फरार हो गये। बदमाशों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है। 


चोरी की यह घटना 15 दिसंबर शाम 3 से 5 बजे के बीच हुई। इस संबंध में खेमनीचक निवासी राजकुमार प्रसाद के पुत्र सुबोध कुमार ने रामकृष्णा नगर थाने में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज करायी है और कार्रवाई की मांग की है। सुबोध कुमार ने पुलिस को  बताया कि जब वो 15 दिसंबर की शाम 5 बजे के बाद घर से बाहर निकले तो स्कूटी गायब मिला। उन्होंने पूरी इलाके में स्कूटी खोजा लेकिन कही पता नहीं चल सका। जब पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसमें शाम के 4 बजकर 15 मिनट पर स्कूटी लेकर जाते एक व्यक्ति नजर आया। 


स्कूटी में गाड़ी का ऑरिजनल पेपर भी था। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR01/JP2302 और केस नंबर 1093/25 जो 16 दिसंबर को रामकृष्णा नगर थाने में दर्ज करायी गयी है। शिकायतकर्ता सुबोध कुमार ने पुलिस को बताया कि स्कूटी उनका नहीं था। स्कूटी के मालिक उनके साले हैं। जो रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक पश्चिमी लक्ष्मीनगर निवासी स्वर्गीय अर्जुन प्रसाद सिंह के पुत्र अंकित कुमार हैं, जो रिश्ते में मेरे साले लगते हैं। 


अंकित कुमार की स्कूटी से मुझे जरूरी काम से जाना था इसलिए उसे मैं अपने घर के बाहर लगा रखा था। जहां से उसे चुरा लिया गया है। सुबोध कुमार ने पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है। थाने में स्कूटी चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को फिलहाल पुलिस खंगालने में लगी है।  


दिनदहाड़े घर के पास से स्कूटी चोरी की घटना से इलाके के लोग भी हैरत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्ती बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।