ब्रेकिंग न्यूज़

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी Bihar Education News: बिहार के 95 प्रतिशत छात्रों के पास पढ़ने के लिए किताबें मौजूद, सरकार ने जारी किया आंकड़ा; पोशाक के लिए राशि जारी 'मोटका' कहने पर 2 युवकों को मारी गोली, 20 किलोमीटर तक कार को किया ओवरटेक

CM की मनाही के बाद भी PM कैंडिडेट, RJD ने पोस्टर के जरिए कहा - लोकसभा में नीतीश देंगे मोदी को राजनीतिक मौत

1st Bihar Published by: GANESH SHAMRAT Updated Sat, 14 Jan 2023 11:32:20 AM IST

CM की मनाही के बाद भी PM कैंडिडेट, RJD ने पोस्टर के जरिए कहा - लोकसभा में नीतीश देंगे मोदी को राजनीतिक मौत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को भले ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी नहीं बता रहे हो। लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू के नेता और मंत्रियों द्वारा इनको लगातार एक सुर में 2024 में मोदी के खिलाफ सीधा उम्मीदवार बता रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस यह कह रही है कि लोकसभा में राहुल गांधी ही उम्मीदवार होंगे। इसी कड़ी में अब महागठबंधन में शामिल राजद के तरफ से भी नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताकर एक पोस्टर जारी किया है।  जिसमें राम- रावण, कृष्ण- कंश, और अब नीतीश - मोदी लड़ाई बताई गई है।  


दरअसल, राजधानी पटना के राजद प्रदेश ऑफिस के बाहर मकर सक्रांति और अन्य पर्वों का बधाई संदेश दिया गया है।  इसके साथ ही इस पोस्टर के जरिए भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला गया है। इसमें लिखा गया है कि, पटना, रांची,दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, हैदराबाद ! देश के बाकी हिस्सों में भी डालेंगे सुसाशन की खाद। इसमें साफ़ तौर पर कहा गया है कि, 2024 में दिल्ली(हस्तिनापुर) की चढ़ाई होगी। 


इस पोस्टर में कहा गया है कि, रामायण में भगवान राम ने रावण को मारा, महाभारत में श्री कृष्ण ने कंस और मारा अब 2024 में नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीतिक मौत मारने वाले हैं। यानी 2024 में नीतीश कुमार मोदी को चुनाव हराकर उनको गद्द्दी से उतारने का काम करेंगे। यह पोस्टर राजद के महिला मंच के तरफ से लगाया गया है। 


इसके साथ ही इस पोस्टर में लिखा गया है कि, संदेश और आग्रह यह है कि जब किसी खास अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाला व्यक्ति अत्यधिक शक्तिशाली हो जाता है और दंभी अहंकारी, तानाशाह होकर अपने शक्तियों का दुरूपयोग करने लगता है। जिससे जन मानस में हाहाकार और त्राहिमाम मच  जाता है। तब उस को उसी अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाले व्यक्ति से हराया या पराजित किया जा सकता है, इसलिए 2014 में नरेन्द्र मोदी के मुकाबले नीतिश कुमार '' अक्षर विजयी भवः। यह पोस्टर महिला राजद, बिहार, अमनौर विधानसभा सारण की प्रदेश महासचिव पूनम राय के तरफ से लगाया गया है। 


गौरतलब हो कि, बिहार के मुख्यमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता को एकजुट करने की मुहीम पर लगे हुए हैं। इसको लेकर वो लगातार विपक्ष के नेता से मिल भी रहे हैं। वो नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों के साथ महज एक उम्मीदवार उतारने की बात कह रहे हैं।  ऐसे में महागठबंधन में कांग्रेस को छोड़कर बाकि सभी दलों द्वारा नीतीश को ही अपना उम्मीदवार बताया जा रहा है।