DESK : कोरोना का संक्रमण लगातार वीआईपी जोन में भी ट्रैवल कर रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एहतियातन होम आइसोलेशन में चले गए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अगले 4 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट इस समय नेगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले 4 दिन आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके पहले भी कई संक्रमितों के संपर्क में आ चुके हैं। उन्होंने पहले भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है। इससे पहले राज्य में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी।