RANCHI: मणिपुर में फैली हिंसा के बाद वहां फंसे झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रांची के 34 छात्रों की सुरक्षित वापसी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर किया जा रहा है. जिन्हें मंगलवार शाम तक पटना होते हुए रांची लाया जाएगा.
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम के कोऑर्डिनेटर शिखा के मुताबिक बचे स्टूडेंट झारखंड वापस आने की इच्छा फ़िलहाल नहीं जता रहे हैं. इस कारण से उन्हें नहीं लाया जा रहा है. बता दें मणिपुर में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में सभी छात्र स्टूडेंट पढ़ाई करते हैं. जिसमें नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी औरवं आईआईआईटी मणिपुर शामिल हैं. इनके परिवार के सदस्यों के द्वारा कंट्रोल रूम ने संपर्क किया, उसके बाद यह पहल की गई है. संभावना है कि पटना पहुंचने के बाद आज शाम 6:30 बजे तक सभी 21 स्टूडेंट रांची पहुंच जाएंगे.
इसको लेकर मणिपुर में फंसे झारखंड के स्टूडेंट के लिए राज्य सरकार ने श्रम विभाग के कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है. जिस पर अगर संपर्क करना चाहते है तो संपर्क किया जा सकता है. बता दें श्रम विभाग के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0651- 2481055 ,0651-248058,0651-24808,0651- 248198, 0651-1248202, व्हाट्सएप नंबर 9470132591, 9431336398, 9431336472, 9470132591, 9431336398, 9431336432 जारी किया गया है. फिलहाल श्रम विभाग कॉर्डिनेशन का काम करने में जुटा है. जानकारी के अनुसार हालांकि कोई विशेष टीम विद्यार्थियों को लाने के लिए नहीं भेजी गई है.