सीएम के फैसले के खिलाफ बिहार पुलिस एसोसिएशन, डीजीपी से मिलकर जताया विरोध

1st Bihar Published by: 4 Updated Sat, 29 Jun 2019 11:20:04 AM IST

सीएम के फैसले के खिलाफ बिहार पुलिस एसोसिएशन, डीजीपी से मिलकर जताया विरोध

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में लगातार थाना प्रभारी के सस्पेंड होने पर अब बिहार पुलिस एसोसिएशन खफा है और पुलिस एसोसिएशन लामबंद हो चुका है. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने डीजीपी से मुलाकात कर सीएम के फैसले पर कड़ा विरोध जताया है. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो फरमान जारी किया है हम उसका विरोध करते हैं. साथ ही कहा कि बिहार में जिस प्रकार से अपराध पर नियंत्रण ना कर पाने और शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाने के कारण थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जा रहा है ये गलत है. हम इसका विरोध करते हैं. आपको बता दें कि सीएम नीतीश ने कहा था कि शराब जिस थाना इलाके से बरामद की जाएगी वहां के थाना प्रभारी को अगले 10 सालों तक थाना नसीब नहीं होगा. इस बात को लेकर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जब पुलिस अच्छा काम करती है तो मेडल उनके बड़े अधिकारी लेते हैं. ऐसे में गाज इस्पेक्टर पर ही क्यों गिरेगी ?. डीएसपी के ऊपर क्यों नहीं ?