RANCHI: झारखंड सरकार ने आज तीसरे अनुपूरक बजट पेश किया। जिसे लेकर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेंमत सरकार पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने अनुपूरक बजट को खजाना लूटने वाला बजट बताया। साथ ही राज्य सरकार से डॉक्टरों को सुरक्षा देने की भी मांग की।
दरअसल, झारखंड विधानसभा में तीसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। राज्य सरकार द्वारा 4,546 करोड़ 27 लाख के अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसको लेकर भाजपा के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनसे खर्चा तो होता नहीं है, सिर्फ कमाना आता है, इसलिए ये चाहते हैं कि खजाना से जितना निकल जाए निकाल लो।
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि- मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमको बहुमत मिला है। इसलिए लूट रहे हैं, वहीं जब CBI वाले पकड़ लेंगे तो बोलेंगे कि हम आदिवासी हैं इसलिए हमें तंग किया जाता है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों की असुरक्षा वाले मुद्दों के लेकर कहा कि राज्य सरकार डॉक्टरों को सुरक्षा दें। डॉक्टरों पर आए दिन होने वाले हमले को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। लेकिन दुख की बात है कि सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है।
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आए दिन हेमंत सरकार और उनके परिवार पर निशाना साधते रहे हैं। वहीं आज सदन में अनुपूरक बजट पेश होने के बाद एक बार फिर बाबूराव मंराडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी भले ही ये सारे बयान राजनीतिक तौर पर देते हैं, लेकिन कई मायनों में उनका बयान अहम भी माना जा रहा है।