RANCHI : झारखंड के कुछ इलाकों में बाढ़ के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज उन इलाकों का दौरा करने वाले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. दोपहर बाद हेमंत सोरेन ने हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई सर्वेक्षण के लिए निकलेंगे. वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे और उसके बाद बरहेट जाएंगे. बरहट में उन्हें योजनाओं का शुभारंभ करना है. सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद हेमंत सोरेन पार्टी कार्यालय में विश्राम करेंगे और वहीं पर अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे अगले दिन हेमंत सोरेन वापस रांची लौट आएंगे.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंगलवार को कई अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था. इनमें आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल जल संसाधन सचिव प्रशांत कुमार और कृषि निदेशक सुभाष सिंह शामिल थे. मुख्यमंत्री आज तमाम अधिकारियों के साथ साहिबगंज में बैठक करने वाले हैं.
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद उधवा प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ा हुआ है. दियारा के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोग उसी जगह पर शरण ले चुके हैं. लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने राहत का काम शुरू कर रखा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इन तमाम तैयारियों की समीक्षा करेंगे.