मुख्यमंत्री आवास में JDU की दूसरे दिन की बैठक आज, लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री आवास में JDU की दूसरे दिन की बैठक आज, लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे सीएम नीतीश

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन एक्टीव मोड़ में आ गया है। आरजेडी और जेडीयू में पिछले तीन दिनों से बैठकों का दौर जारी है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के जिलाध्यक्षों और प्रमंडलीय पदाधिकारियों के साथ मेगा बैठक की। करीब 4 घंटे से अधिक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री पूरी तरह से चुनावी तैयारी पर केंद्रित रहे। सीएम आवास में आज जेडीयू के दूसरे दिन की बैठक आयोजित की जाएगी, आज भी सीएम नीतीश लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ मंथन करेंगे।


पहले दिन की बैठक के दौरान सीएम नीतीश ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को यह टास्क दिया कि उनकी सरकार ने जो काम किए हैं, उसकी चर्चा वे गांव गांव जाकर लोगों के बीच करें। उन्होंने बैठक में शामिल हुए नेताओं को यह भी समझाया कि आईएनडीआईए का गठन क्यों हुआ है। बैठक में सीएम नीतीश ने जेडीयू नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की बात कही है।


सोमवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश ने 51 जिलाध्यक्षों से उनके जिले का फीडबैक लिया और इस दौरान जिलाध्यक्षों और प्रमंडल अध्यक्षों ने जिले में चल रहे पार्टी के कार्यक्रमों की चर्चा मुख्यमंत्री के सामने की। इस दौरान सीएम ने नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से हो रहे दुष्प्रचार का कारगर जवाब देने का निर्देश पार्टी नेताओं को दिया। इस दौरान सीएम ने पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।