PATNA: शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। केके पाठक के साथ साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी एक्शन में हैं और शिक्षकों के लिए हर दिन नए-नए फरमान जारी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के नए फरमान के मुताबिक क्लास रूम में मोबाइल फोन पर बात करना शिक्षकों को भारी पड़ सकता है।
दरअसल, पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने पिछले दिनों प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक में स्कूलों में साफ सफाई के साथ साथ बच्चों की कम उपस्थिति को लेकर सभी बीईओ की क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने आदेश दिया कि कोई भी शिक्षक क्लास रूम में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करे, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कहीं से इस तरह की शिकायत आती है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों के हेडमास्टर से इसका जवाब मांग सकते हैं।
पटना डीईओ ने कहा है कि कुछ स्कूलों में बच्चों उपस्थिति 50 फीसदी से कम पाई गई है। जिसको लेकर कई हेडमास्टरों का वेतन रोका गया है। किसी स्कूल में बच्चों की 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति होती है तो संबंधित क्षेत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ भी एक्शन होगा। स्कूलों के हेडमास्टरों के साथ वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का भी वेतन रोका जाएगा। उन्होंने हर शनिवार को स्कूलों में होने वाली गतिविधियों को ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।