PATNA: नियोजित शिक्षकों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। बिहार बोर्ड ने 11वीं और 11वीं कक्षा के लिए ली गई सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 97.18% शिक्षकों ने सफलता हासिल की है। वही बिहार बोर्ड ने 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए ली गई सक्षमता परीक्षा का भी रिजल्ट आज जारी कर दिया है। 98 फीसदी शिक्षकों ने यह परीक्षा पास किया है।
बिहार बोर्ड ने 11वीं और 11वीं कक्षा के लिए ली गई सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। जिसमें 5467 टीचर शामिल हुए थे जिसमें 5313 शिक्षक पास हो गये हैं। 97.18 फीसदी रिजल्ट हुआ है। एकाउंटेंसी, बांग्ला,भोजपुरी,बिजनेस स्टडीज, वाणिज्य,एंटरप्रेन्योरशिप, पर्सियन, और संस्कृत विषय में 100 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। जिसे लेकर शिक्षकों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है।
वही बिहार बोर्ड ने 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए ली गई सक्षमता परीक्षा में 20 हजार 842 शिक्षक शामिल हुए थे। जिसमें 20 हजार 354 शिक्षक पास हो गये हैं। बांग्ला और डान्स में 100% अभ्यर्थी पास हुए हैं। यदि आपने भी सक्षमता परीक्षा दिया है तो बिहार बोर्ड के इस वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।